शहबदिया ग्राम प्रधान की निर्मम हत्या का एसपी ने किया 36 घण्टे में खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Jul 29, 2023 - 17:39
 0  27
शहबदिया ग्राम प्रधान की निर्मम हत्या का एसपी ने किया 36 घण्टे में खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी पुलिस ने किया बरामद गांव की शादीशुदा महिला से अवैध संबंध में बलात्कार के अभियोग के डर से की थी हत्या 

 वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। जनपद में विगत 26 जुलाई की शाम हुई ग्राम प्रधान शहबदिया रमाकान्त उर्फ रिन्कू की हत्या का मात्र 36 घण्टे में पुलिस अधीक्षक ने एसओजी व गठित की गई पुलिस टीम के सहयोग से सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त एवं उसके साथी को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को अपने कैंप ऑफिस में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा घटना के बाद से लगातार साक्ष्य सकलन का कार्य किया जा रहा था एवं घटना से सम्बन्धित कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम प्रधान रमाकान्त उर्फ रिन्कू की हत्या में शामिल 2 अभियुक्त (गौरव पुत्र अनिल एवं सुधांशु पुत्र आदेश (निवासी शहवदिया) को ग्राम शहवदिया जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास से घेराबन्दी करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने ग्राम प्रधान की हत्या करना स्वीकारा है तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास ही स्थित तालाब के अन्दर से आलाकत्ल फरसा (कुल्हाड़ी) भी बरामद किए। 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गौरव के गांव की ही एक महिला बबली (काल्पनिक नाम) से प्रेम प्रसंग था और अभियुक्त गौरव उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए अभियुक्त गौरव (जो राजाबाबू के ट्रक पर क्लीनर का काम करता है) द्वारा राजाबाबू के साथ यह योजना बनाई कि वह बबली (काल्पनिक) को मिलने के लिये खेतों में बुलाएगा यहां आकर हम दोनों को पकड़ लेना, जिससे बबली (काल्पनिक) बदनामी के डर से अभियुक्त गौरव का पीछा छोड़ देगी,इसी के क्रम में बीते 25 जुलाई की शाम को अभियुक्त गौरव ने योजनाबद्ध तरीके से बबली (काल्पनिक) को मिलने के लिये खेतों पर बुलाया एवं कुछ देर बाद ही राजाबाबू अपने दो अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये तीनों ने वहां पहुंचकर गौरव व बबली (काल्पनिक) को पकड़कर डांट फटकार लगाई, उक्त घटना के सम्बन्ध में पति को पता चलने के डर व उसके नाराज होकर उसे छोड़ देने के डर से बबली (काल्पनिक) द्वारा अपने पति और ससुर को बताया गया कि संजय कुमार, राजा बाबू व अनिल उर्फ सोनू द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की गई है जिस पर बबली (काल्पनिक) के पति द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कार्यवाही के लिये कहा गया परन्तु बबली (काल्पनिक) चाहती थी कि प्रधान भी उसके पति को यही बताए कि उसके भाई और उसके साथियों ने उसके साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की,चूंकि बबली (काल्पनिक) द्वारा स्वयं को बचाने के लिये अपने पति को बताईं गईं बातों के अनुसार इस मामले में प्रधान का भाई भी फंस रहा था जिसे प्रधान रिंकू बचाना चाहता था। इसी दौरान घटना वाले दिन सुधांशू ने प्रधान रिंकू को यह कहते हुए सुना कि मैं अपने निर्दोष भाई और बाकी लोगों को गलत नहीं फसने दूंगा। गौरव का चाहे कुछ भी हो, उसने गलत किया तो खुद भुगते। यह सारी बातें सुधांशू (जो अभियुक्त गौरव की मौसी का बेटा है) ने गौरव को बता दिया। घटना की शाम को इसी बता को लेकर राजा बाबू, अनिल उर्फ सोनू और सुधांशू के साथ गौरव को समझा रहे थे जिसके बाद यह घटना स्थल पर पहुंचे जहां पहले से उदल और प्रधान रिन्क मौजूद थे।

मृतक रिंकू द्वारा उदल को बबली (काल्पनिक) के ससुर को बुलाने हेतु उसके घर भेज दिया तथा गौरव को भी यहाँ से जाने के लिये कहा और बाकी लोग बातचीत करके अपने अपने घर चले गये। सुधांशू पूर्व नियोजित घर न जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिया के पास पेड़ के नीचे छुपकर गौरव के वापस आने का इन्तजार करने लगा इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति शौच हेतु खेतों में गया जिसे देखकर सुधांशु गांव की ओर जाने लगा इसी दौरान गौरव अपने घर से लकड़ी काटने वाली कुल्हाडी पेन्ट में छुपाकर लाया और सुधांशु रास्ते में मिल गया। दोनों से गौरव द्वारा पूर्व में खरीदे हुए दस्ताने एक एक पहनकर प्रधान पर हमला कर दिया और रिंकू घायल होकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसके बाद अभियुक्त द्वारा कुल्हाड़ी को तालाब में और प्रधान के मोबाइल व दस्तानों को झाडियों में फेंक कर भाग गये थे। 

हत्या में प्रयुक्त बरामदगी में आलाकत्ल फरसा (कुल्हाड़ी), 2 बियर की कैन खाली,1 जोड़ी रक्तरंजित सर्जिकल लगज , गौरव की हरे रंग की फुल सर्ट (स्क्लरजित), सुधांशु की टी-शर्ट (रक्तरंजित), मृतक का मोबाइल है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रवीण कुमार मय एसओजी एवं सर्विलास प्रभारी आदि है। मालूम हो कि बीते 26 जुलाई को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शहवदिया को जाने वाले रास्ते पर गांव से 400-500मीटर पहले किसी ने ग्राम प्रधान शहवदिया रमाकान्त उर्फ रिंकू की हत्या कर दी थी। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं जनपदीय फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन आदि कार्य किये गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक रमाकान्त उर्फ रिन्कू के भाई संजय कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 147, 302 भादवि व 3(2) वी एससी / एसटी एक्ट बनाम 5 नामजद एवं 2 अज्ञात अनियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। वही जनपद में हुई ग्राम प्रधान शहबंदिया की सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी, कोतवाली एवं जनपदीय फील्ट यूनिटकी टीमों का गठन किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow