परिवारीजनों पर मकान की दीवाल तोड़कर मकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पच्छीपुरा कला निवासी करन सिंह पुत्र स्व. घसीटे ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं दिल्ली में रहकर गार्ड की नौकरी करता हूं लेकिन पचीपुरा कला में मेरे पुश्तैनी मकान की दीवाल हमारे ही परिवार के रामकुमार पुत्र धनीराम व दीपक पुत्र रामकुमार ने जबरन ताकत के बल पर तोड़कर मेरे घर में अपने जानवर भैंस व बकरी आदि बांधने लगे और मेरी दीवाल को गिरा दिया मुझे जानकारी होने पर दिनांक 2 जून 2025 को जब मैंने उक्त दीपक से बात की तो उसने गाली गलौज करते हुए मेरी जगह छोड़ने से इनकार कर दिया और जब मैं गांव आया और मैने उनसे जगह छोड़ने को कहा तो उक्त लोगों ने गाली गलौज कर जगह न छोड़ने की बात कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए करण सिंह ने एसडीएम से उक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
