खलिहान की जगह पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता किया अवरुद्ध

Jun 8, 2023 - 17:03
 0  101
खलिहान की जगह पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता किया अवरुद्ध

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर निवासी अतुल कुमार पुत्र सुरेश ढीमर ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे मकान के बगल में खलिहान की खाली जगह पड़ी है जिससे मेरा निकलना होता है उक्त जगह पर ग्राम के ही निबासी महेश व सुरेश और पंचम सिंह पुत्र गण रघुवीर प्रजापति ने जबरन ताकत के बल पर मकान का निर्माण करते हुए रास्ता बंद कर दिया जिसके सम्बन्ध में मेरे पिता द्वारा आपको दिया गया था जिसके अनुपालन में लेखपाल ने नाप करते हुए निशान लगवा दिए थे और उक्त लोगों को मना कर दिया था लेकिन उपरोक्त लोगों ने नाप को मिस्मार कर अपना अवैध निर्माण कर पॉलीथिन डालकर छत ढक दी और मुझे धमकी देते हुए वोले तुम्हे जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता अतुल कुमार ने एस डी एम से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए खलिहान की भूमि को सुरक्षित किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow