डीएम, एसपी के समक्ष समाधान दिवस में 2 प्रकरण प्रस्तुत
कालपी (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में 2 मामले प्रस्तुत किये गये। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों मौजूद नहीं रहे।
शनिवार को कोतवाली के सभागार में आयोजित थाना दिवस मे राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि राजस्व संम्बंधित मामलों को मौके पर पहुंच कर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी ने बताया कि 2 फरियादियों के द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गई। 1 मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एक को निपटाने के लिये राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,एडीशनल इंस्पेक्टर अवनीश कुमार, चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल, विशाल भड़ाना,सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो - थाना समाधान दिवस में समस्याओं को सुनते डीएम एसपी
What's Your Reaction?
