कालपी में क्रीड़ा ग्राउंड तथा स्टेडियम निर्माण की मांग ने जोर पकड़ा क्षेत्रीय विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

Jan 19, 2024 - 19:37
 0  142
कालपी में क्रीड़ा ग्राउंड तथा स्टेडियम निर्माण की मांग ने जोर पकड़ा क्षेत्रीय विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम का निर्माण करने के लिए स्थानीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा पहल तेज की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में कालपी नगर में स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा।

मालूम होगी कालपी नगर में कोई बेहतर क्रीड़ा ग्राउंड या खेल स्टेडियम नहीं है, इस वजह से खेल प्रेमियों को हमेशा समस्याओं से जूझना पड़ता है। पूर्व सरकारों के दौरान कई बार खेल स्टेडियम के निर्माण कराने के लिए मांग उठाई जा चुकी है लेकिन लोगों को कोरें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। सेवानिवृत्ति क्रीड़ा अध्यापक नरेंद्र यादव ने बताया कि ऐसा भी नहीं है कि कालपी में खेल प्रेमियों की कमी हो कालपी में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों के खिलाड़ियों के द्वारा देश-प्रदेश में नाम रोशन किया है। कई बार संसाधनों तथा मैदान के अभाव की वजह से खेलों में निखार नहीं आ पाता है। मालूम हो की एम.एस.वी इंटर कॉलेज का विशाल ग्राउंड था, लेकिन सन 1984 में कानपुर झांसी राजमार्ग बने तथा 2010 में फोरलेन परियोजना में ग्राउंड के आधे हिस्से सड़क निर्माण में अधिग्रहण हो जाने से मैदान आधा ही रह गया है। जिस वजह से खिलाड़ियों को खेलने के लिए असुविधा होती है। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि खेलों तथा खिलाड़ियों की समस्याओं का निदान करने तथा क्रीडा ग्राउंड एवं स्टेडियम के निर्माण कराने के लिए प्रदेश के खेल मंत्री तथा शासन के उच्च अधिकारियों के समक्ष मामला प्रस्तुत किया जाएगा। विधानसभा के आगामी बजट सत्र में कालपी में क्रीड़ा ग्राउंड तथा स्टेडियम निर्माण का प्रकरण भी प्रस्तुत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow