एस डी एम ने एस आई आर प्रक्रिया का किया स्थलीय निरीक्षण
कोंच (जालौन) एस ए आर प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाई जा रही है जो 4 दिसम्बर तक चलेगी जिस प्रक्रिया के स्थलीय निरीक्षण के लिए उपजिलाधिजारी ज्योति सिंह ग्राम अमीटा पहुंची औऱ वहां पर एस आई आर फार्म भरवाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया ग्राम में भाग संख्या 429 एवं 430 के अंतर्गत आने बाले ग्रामीणों को एक ही स्थान पर एकत्रित करके बी एल ओ के साथ मौके पर ही एस आई आर के 323 फार्म भरवाए और यह प्रक्रिया देर रात 9.30 बजे तक चलती रही वहीं एस डी एम ने युवाओं के सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया और उन्होंने युवा शक्ति से आह्वाहन करते हुए अपील की है कि इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक युवा भाग लें जिससे एस आई आर कार्य समय से और सफलता पूर्वक पूरा किया जा सके।
What's Your Reaction?
