सड़क हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल
कोंच (जालौन) कैलिया कोंच रोड स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने रास्ते से गुजर रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार व वुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने तुरंत ही इलाज हेतु भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया के ग्राम सलैया निवासी विकास कौरव उम्र करीब 23 वर्ष अपने साथी दीपक उम्र करीब 22 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से झांसी जा रहे थे और जैसे ही वह कलिया कोंच रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे तभी वहां से ऊंचा गांव निवासी जय दयाल उम्र करीब 48 वर्ष जो सड़क से गुजर रहा था से टकरा गए जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जय दयाल व विकास कौरव को उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वहीं दीपक की हालत स्थिर बताई जा रही है जिसका इलाज जारी है वहीं घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जय दयाल कैलिया में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापिस पैदल ही अपने घर जा रहे थे।
What's Your Reaction?
