लूट की योजना बनाते अमरीश मिश्रा को पुलिस ने साथियों सहितअवैध असलहों के साथ किया गिरफ्तार
कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को सफलता के पहले ही दबोच लिया और उनके मंसूबों को खाक करने बाले सींकचों के पीछे भेज दिया जिस पर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिरावटी रोड पर बंद पड़े तुलसी देवी (खैरी) कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल ग्राम भेंड़ के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 अभियुक्तगण को 2 अवैध अदद असलहा 3 अदद जिंदा कारतूस एक अदद अर्टिगा कार और चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया पूंछ तांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि केशव सिंह यादव द्वारा फोन पर बड़ा करने की बात करते हुए उरई बुलाया और उरई में पहले से मौजूद केशव सिंह व अमरीश मिश्रा के साथ मिलकर कोंच में घटना को अंजाम देने की योजना बनाई हम लोग कानपुर से किराए पर गाड़ी लेकर उरई आये थे और उरई से कोंच के ग्राम भेंड़ में पहुंचकर राजा साहब की पुरानी हबेली में डकैती की योजना बना रहे थे तभी हमें आप ने पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 227/25 धारा 3(5)/310(4)/310(5)/बी एन एस व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में केशव सिंह यादव उर्फ सोनू पुत्र वुद्ध सिंह निवासी जयपुरा थाना कोतवाली उरई उस्मान रसूल पुत्र हिदायत रसूल निवासी 93/202 नई सड़क रिजवी रोड थाना बेकनगंज जिला कानपुर नगर मूल पता नसरत नगर मल्लावां जिला हरदोई इमरान उर्फ अफरोज पुत्र इशाक खां उर्फ तौफीक निवासी 26 बी सी ब्लाक मछरिया थाना नोबस्ता जिला कानपुर नगर जुनैद पुत्र गरीब उद्दीन निवासी राजू नगर मछरिया पानी की टँकी के पास थाना नोबस्ता जिला कानपुर नगर मुहम्मद नफीस पुत्र शहजाद उर्फ रईश अहमद निवासी 88 सी यशोदा नगर मछरिया थाना नोबस्ता जिला कानपुर नगर और अमरीश मिश्रा पुत्र स्व वृजमोहन निवासी सुशील नगर कोतवाली उरई मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी वहीं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नफीस जुनैद और उस्मान रसूल के विरुद्ध कई मुकद्दमें दर्ज है अभिययुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह मय पुलिस बल व प्रभारी एस ओ जी और प्रभारी सर्बिलान्स पुलिस बल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
