व्यबसायिक प्रयोग करते हुये एस डी एम ने पकड़े घरेलू सिलेंडर

Apr 28, 2025 - 18:05
 0  88
व्यबसायिक प्रयोग करते हुये एस डी एम ने पकड़े घरेलू सिलेंडर

कोंच (जालौन) घरेलू सिलेंडर का व्यबसायिक प्रयोग कानूनन गलत है लेकिन नगर में दुकानदारों द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कई वर्षों से घरेलू सिलेंडरों को व्यबसायिक रूप में प्रयोग कर रहे थे लेकिन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को घरेलू सिलेंडरों को व्यबसायिक रूप में प्रयोग करने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया और दिन सोमवार को खाद्य सुरक्षा बिभाग पुलिस तथा आपूर्ति बिभाग की संयुक्त जांच टीम को लेकर नगर में निकल पड़ीं और जिसमें बजरिया रोड मार्कण्डेश्वर तिराहा एवं मुख्य बाजार में स्थित होटल मिठाई चाट ढाबों रेस्टोरेंट पर जांच पड़ताल करते हुए 10 दुकानदारों को घरेलू सिलेंडर का व्यबसायिक स्तेमाल करते हुए धर दबोचा जिनके पास से 16 सिलेंडर प्राप्त हुए जिन्हें पूर्ति बिभाग ने जब्त कर गैस एजेंसी के सुपुर्द किये जाने की बात कही और सम्बंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए इस दौरान एस डी एम ने होटल रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि घरेलू उपयोग होने बाले एल पी जी सिलेंडरों का व्यबसायिक उपयोग न करें और अगर ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनकें खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज करायी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow