खण्ड विकास कार्यलय में पेयजल को लेकर हुई कार्यशाला

कोंच(जालौन) राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन/ नमामि गंगे जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत व सहयोगी संस्था स्वजन फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्लॉक प्रमुख रानी देवी व खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने कार्यशाला में उपस्थिति लोगों के बीच पानी का दुरुपयोग रोकने की सीख देते हुए कहा कि पानी से ही जीवन संभव है इसलिए पानी की महत्ता को समझें। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत गावों में पानी की टंकी से नल के सहारे सरकार भी अब हर घर में साफ़ पानी उपलब्ध करा रही है। वहीँ कार्यशाला के उपरांत ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त जागरुकता अभियान में कुल 8 टीमों को लगाया गया है और प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल हैं जो गाँव गाँव जाकर वाटर टेस्टिंग कर ग्रामीणों को जागरुक करेंगी। इस दौरान जिला कोर्डीनेटर सुनील, सुपरबाइजर आदेश कुमार, हरिओम सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






