घर के अंदर महिला के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला पंजीकृत

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में खेत में अकेले काम कर रही महिला के साथ छेड़खानी की घटना करने पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस घटना से पीड़ित महिला ने कोतवाली कालपी में मुकदमा कराते हुए अवगत कराया है कि वादिनी जब ग्राम शाहजहांपुर स्थित अपने खेतों में काम कर रही थी, तभी नामजद आरोपी संजय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम शाहजहांपुर ने अकेली समझकर जोर जबरदस्ती करते हुए अश्लील हरकते करने लगा जब मैंने विरोध किया तो वह मुझे मारने पीटने लगा। इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली में जुर्म धारा 354, 323, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है।
What's Your Reaction?






