यमुना नदी की बाढ़ में डूबे युवक के आश्रितों को 4 लाख की शासकीय मिली मदद
कालपी (जालौन) दो दिन पहले कालपी कोतवाली क्षेत्र में नून नदी की बाढ़ में डूबे युवक का शव खोजबीन करने के दौरान मिल जाने पर मृतक के आश्रितों को दैवीय आपदा से शासकीय 4 लाख रुपए धनराशि की मदद करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।सूचना मिलने पर तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह के द्वारा राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
बिदित हो कि यमुना तथा नून नदी का जलस्तर वढा है। बाढ़ की वजह से कालपी तहसील क्षेत्र के मँगरौल पडरी गांव के रपटें में पानी से डूबा हुआ है। दिनांक 19 अगस्त की शाम को आदित्य सिंह पुत्र जनवेद सिंह निवासी ग्राम पड़री गाँव की भैंस नदी की जलधारा में तैरने लगी। आदित्य सिंह अपनी भैंस को बाहर निकालने के लिए नदी में कूद गया था। संतुलन बिगड़ने पर वह गहरे पानी में डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को प्रभारी अंकित विश्वकर्मा के निर्देश पर जुटी टीम एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल से 30-40 मीटर दूर नदी की जलधारा से आदित्य सिंह का शव बरामद कर लिया।
राजस्व तथा आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा जायजा लेकर दैवी आपदा से शासकीय मदद से 4 लाख रुपए धनराशि देने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक आदित्य सिंह के नाम से अगर खेती की जमीन है तो एक लाख रुपए की अतिरिक्त शासकीय मदद मिल जाएगी उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग जल्द ही मृतक के आश्रित को मदद पहुंचा देगा।
What's Your Reaction?