आईटीआई में संविधान दिवस का आयोजन हुआ
कालपी जालौन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालपी में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
संस्थान के परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया। उन्होंने संविधान में वर्णित कर्तव्यों एवं अधिकारो के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि अधिकारों से पहले हम सभी को अपने कर्तव्यों के बारे में अवश्य ध्यान देना चाहिये।संविधान के दायरे में चलकर ही हम सभी अपने देश की एकता और अखंडता की डोर को मजबूती दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षार्थियों के द्वारा संविधान के बारे में विचार साझा किए गए। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कुछ आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के फोरमैन संजीव कुमार, रणजीत सिंह, मीरा यादव, संतोष भारती, रेखा कुशवाहा, वंशिक राज, नीतू ने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार एवं अमित पांडेय द्वारा किया गया। मोहम्मद सफीक, विवेक मिश्रा, राहुल राजपूत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो - संविधान दिवस में शामिल लोग
What's Your Reaction?
