गोहन पुलिस ने तीन अभियुक्त को पिकप में पांच भैंस 6 पड़वा के साथ गिरफ्तार किया

अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/जालौन पुलिस अधीक्षक इराक राजा के निर्देशन में थाना गोहन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध अवैध पशु तस्करी चेकिंग संधिग्द व्यक्ति तलाश वंछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गोहन पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त को थाना गोहन क्षेत्र के क्षेत्रर्गत स्थिति सैयद बाबा मजार के पास ग्राम सरावन से पिकप में पांच भैंस व 6 पड़वा को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाने के संबंध में किया गया है पिकप/लोड़र Bolero न0Up 92At 3501 01 आसिफ पुत्र स्व साबिर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बदनपुरा गोहन जनपद जालौन 02अमजद पुत्र नसीम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन 03 सद्दाम पुत्र नूर हसन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन जिसके संबंध में थाना गोहन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
What's Your Reaction?






