पुलिस अधीक्षक ने कालपी कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कालपी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख तथा आवासों का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार दोपहर को कालपी कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने अभिलेखाल, शस्त्रागार, कार्यालय तथा मालखाने आदि का निरीक्षण करके स्वच्छता बनाए रखने तथा अभिलेखों को ठीक ढंग से रखरखाव करने पर जोर दिया। पुराने थाने भवन की इमारत का जायजा लेकर कोतवाली के सामने बने अमृत सरोवर तालाब का भी उन्होंने निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़ी गई गाड़ियों के रखरखाव का जायजा लेकर उसको जल्द निस्तारण पर जोर दिया। इसके उपरांत क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के साथ महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न के दर्ज मामलों की हकीकत को देखा। इसी तरह पीस कमेटी, बाल उत्पीड़न, त्यौहार रजिस्टर आदि का भी उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने मुकदमो के निस्तारण की हकीकत का जायजा लेकर विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यों को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक मो. अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, रणधीर सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार मिश्रा आदि थानों के थानेदार व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
What's Your Reaction?