अवरुद्ध जल निकासी को एस डी एम ने कराया चालू

Aug 22, 2024 - 17:21
 0  323
अवरुद्ध जल निकासी को एस डी एम ने कराया चालू

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बदउँआ निवासियों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि घटना दिनांक 13 अगस्त 2024 की है जब ग्राम करहईयापुर निवासी अनुराग सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह और अनूप सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह ने अपनी अपनी तरफ से पानी निकासी हेतु बनी पुलिया को जबरन बंद कर दिया है जिससे ग्राम बदउँआ का बर्षाती पानी नहीं निकल पा रहा है और हमारी धान व तिली की फसलें जलमग्न होने के कारण नष्ट होने की कगार पर हैं जब उक्त लोगों से पुलिया खोलने को कहते हैं तो उक्त लोग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते है ग्रामीणों ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोगों से जल निकासी हेतु बंद पुलिया को खुलवाये जाने की मांग की है जिस पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह गम्भीरता से मामले का संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंच गईं और स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त समस्या का समाधान करा दिया इस अवसर पर तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता और शासन प्रशासन सहित शिकायत कर्ता राम मिलन सिंह संजीब कुमार शिव शंकर सिंह राम किंकर सिंह जगत पाल सिंह कुशलपाल सिंह अरविंद सिंह शिव सागर सिंह मनोज कुमार महेंद्र पाल सिंह अभिषेक सिंह बिनीत कुमार अभिनव कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow