सब्जी मंडी में हंगामे को एसडीएम ने शांत कराया

Nov 29, 2025 - 18:40
 0  78
सब्जी मंडी में हंगामे को एसडीएम ने शांत कराया

कालपी (जालौन) पिछले दिनों स्थानांतरित हुई बजरिया सब्जी मंडी को फिर से पुराने स्थान में दुकानों को लगाने को लेकर शनिवार को सब्जी विक्रेताओं का विवाद उत्पन्न हो गया। दुकानदारों को जगह से हटाने को लेकर पुलिस से कथित तौर पर विवाद हो गया। दुकानदारों ने नये स्थान पर दुकानों के लगाने के बाद बिक्री ठप होने का आरोप लगाया। तथा उत्पाती बंदरों से नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया है।

ग्राहकों के न पहुंचने तथा किसानों की सब्जियां बर्बाद होने तथा बंदरों के आतंक ने विक्रेताओं की परेशानियाँ और बढ़ा दी है। 

बताया गया कि कई दिनों के बाद शनिवार को विक्रेताओं ने पुराने स्थान बजरिया में सब्जी की आस्थाई दुकानों को लगा कर बिक्री शुरू की।बताते हैं कि इस दौरान कालपी कोतवाली पुलिस अचानक पहुंचे। तथा दुकानों को हटाकर नये स्थान पर सब्जी की दुकानों को स्थापित करने का दवाव बनाया। बीते कुछ दिनों पहले नगर पालिका के निर्देश अनुसार बजरिया की सब्जी मंडी को पुराने रेलवे स्टेशन के बाहर शिफ्ट किया था लेकिन वहां पर बंदरों के आतंक और ग्राहक न पहुंचने के कारण किसान और सब्जी विक्रेताओं ने परेशानी बताई।बाद में नगर पालिका सभागार में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला,सभासद राकेश सिंह, रविंद्र कोरी के साथ सब्जी विक्रेताओं की मीटिंग सम्पन्न हुई।उनकी समस्याओं को सुनकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रशासन के सहयोग से मामला सुलझ गया।

फोटो - सब्जी विक्रेताओं की मीटिंग में एसडीएम,सीओ तथा ईओ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow