एंटीरोमियो की टीम प्रति दिन कर रही लोगों को जागरूक
नदीगांव (कोंच) एंटीरोमियो टीम द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत कस्बा नदीगांव थाना नंदीगांव में शनिवार को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर व विद्यालय,बाज़ार,कोचिंग , बस स्टैंड पर आने जाने वाले बालक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना एवम विभिन्न सरकारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर एंटी रोमियो चैकिंग की गई।एंटी रोमियो टीम के एस आई अखिलेश मिश्रा, ब्रह्मजीत सिंह, रामकुमार यादव, जय ललिता ने कहा कि किसी भी प्रकार की पुलिस संबंधित समस्या या परेशानी हो तो तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस सहायता लें 24 घंटे सेवा में नदीगांव पुलिस उपस्थित रहेंगी!
What's Your Reaction?
