अलग-अलग स्थानों से सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी स्थानीय नगर से दो अलग-अलग स्थानों से हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमएसवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड से एकांत स्थल में सट्टा पर्ची के माध्यम से हारजीत की बाजी लगा रहे आरोपी युवक आशुतोष कुमार निवासी मोहल्ला हैदरीपुरा को 22 सौ रुपए नकदी समेत उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया। इसी प्रकार कस्बे के सार्वजनिक स्थान में सट्टा खेलने के आरोप में सबइंस्पेक्टर विशाल भड़ाना की टीम ने आरोपी युवक पवन शर्मा निवासी मोहल्ला राजेपुरा दो हजार नगद तथा सट्टा पर्ची समेत गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों खिलाफ जुर्म धारा 13 एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
What's Your Reaction?






