प्रथम पुण्य तिथि पर याद किये गए बरिष्ठ पत्रकार पं. रमेश तिवारी

Jul 18, 2024 - 18:12
 0  71
प्रथम पुण्य तिथि पर याद किये गए बरिष्ठ पत्रकार पं. रमेश तिवारी

कोंच(जालौन) दरिद्र नारायण से समिति के सभागार में दिन गुरुवार को बरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी पं. रमेश चन्द्र तिवारी की प्रथम पुण्य तिथि बरिष्ठ पत्रकार प्रिया शरण नगाइच की अध्यक्षता में मनायी गयी जिसमें सर्व प्रथम रामेश्वर मन्दिर में पूजन अर्चन कर दिवंगत पत्रकार के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता पूर्व वार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरोठिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय बिनोद गुर्जर प्रमोद कुमार शुक्ला आदि मंचस्थ रहे श्रद्धांजलि सभा मे क्षेत्रीय विधायक ने बोलते हुए कहा कि बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रूति ही बदल गयी इक शख्श सारे शहर को बीरान कर गया

उन्होंने बरिष्ठ पत्रकार एवं रंग कर्मी पं. रमेश तिवारी के जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को नम आंखों से याद करते हुए कहा कि तिवारी जी मे रंग कर्म रग रग में भरा हुआ था और उनके द्वारा रामलीला रंग मंच पर जो भी अभिनव किया गया व जीवंत हो उठा ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी की कमी को हम कभी भी पूरा नही कर सकते वहीं पूर्व वार संघ अध्यक्ष ने श्री तिवारी ने व्यक्तत्व को याद करते हुए कहा कि

जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की सिर्फ याद आती है

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि स्पष्ट पत्रकारिता के साथ साथ जनहित की समस्याओं को भी उन्होंने प्रखर व प्रबल रूप से अधिकारियों के समक्ष रखा और अक्सर अधिकारियों से गुप्तगू करते हुए उन्हें देखा जाता था वह बड़े ही सरल स्वभाव मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे जिन्हें नगर के साथ साथ जो भी अधिकारी यहां से गया वह तिवारी जी को याद करता है उनके बारे में जो भी शब्द कहे जाए वो संक्षिप्त होंगे और तिवारी जी को सब अपना मानते थे और तिवारी जी भी सबको अपना मानते थे इस कड़ी में मंचस्थ अतिथियों ने अपने अपने विचार रखते हुए तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी और जरूरत मन्दों को उनके परिवारीजनों के साथ मिलकर भोजन परोसा कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथियों को पं. रमेश तिवारी के परिवारीजनों ने स्मृति चिन्ह भेंट किये वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संचालक कडोरेलाल यादव बाबूजी ने किया इस दौरान कृष्ण कुमार तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी राघवेंद्र तिवारी सभाषद अमित यादव बादाम कुशवाहा रविकांत कुशवाहा रघुवीर कुशवाहा जीतू पटसरिया रामू दुबे पूर्व सभाषद अनिल पटेरिया सुल्तान राइन शकील मकरानी नईम अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow