किसानों की मासिक पंचायत में मटर की खरीद में घटतौली तथा कम रेट का मुद्दा उठाया
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत प्रगतिशील किसान जय कुशवाहा बारा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में किसानों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए जमकर हुंकार भरी। किसानों ने एसडीएम को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समाधान करने की मांग उठाई।
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के चबूतरें में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत की अध्यक्षता करते हुये संगठन के तहसील अध्यक्ष राजू मलथूआ ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करने में उदासीनता बरती जाती हैं। फलस्वरुप किसान परेशान रहते है। पंचायत के उपरान्त संगठन के तहसील अध्यक्ष राजू सिंह मलथुआ के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मंडल तहसील कालपी में पहुंचा। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लो बोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।ताकि निजी नलकूप का संचालन सही तरीके हो सके।
सहकारी समितियों तथा निजी दुकानों में यूरिया खाद भेजकर किसानों को उपलब्ध कराई जाये।
अन्ना जानवरों की समस्यायों का निदान किया जाये। नहरों में मार्च तक पानी छोड़ा जाये।रियल टाइम खतौनी में जो गलती हुई है। लेखपालों से ठीक कराया जाए। खराब लड़कियों को जल्दी ठीक किया जाए।
इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह ब्लांक अध्यक्ष बृजभूषण सिंह नरहान, शिवाजी महाराज,श्याम बाबू पाल, अजय सिंह , महेश कुमार, दयाशंकर कुशवाहा इटौरा, सुरेंद्र पाल सिंह, राजा सिंह सिंह समेत
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो - गल्ला मंडी में पंचायत करते किसान
What's Your Reaction?