एसडीएम ने गौशाला के निरीक्षण में मिले कीचड़ की सफाई के निर्देश दिये
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन गुरुवार को बीडीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कान्हा गौशाला चमारी का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में बरसाती पानी के कीचड़ तथा गंदगी देखकर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गुरुवार की सुवह उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह औचक ढंग से चमारू गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौशाला में स्थापित सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला के भूसे,हरे चारा , दाना के स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना कर अभिलेखों से मिलान किया। गौशाला में 6 सौ से अधिक गौवंश पाये गए। उन्होंने बताया कि अगर क्षमता से अधिक गौवंश हो जायें तो समीप की गौशाला में पहुंचा दे।
गौशाला में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। गायों के संरक्षण छाया आदि व्यवस्था को परखा। परिसर के कई स्थानों में बरसाती पानी के कीचड़ तथा गंदगी की समस्या को देखते हुए नाराजगी जताई।उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बरसात के मौसम को देखते हुए गायों के लिये छाया की बेहतरीन इंतजाम रखे जायें।उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी लेखपाल तथा गौशाला के अलावा कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?