तमंचा कार सहित पकड़े गए तीन अंतर्जनपदीय चोर

Dec 6, 2025 - 18:50
 0  120
तमंचा कार सहित पकड़े गए तीन अंतर्जनपदीय चोर

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने दिन शनिवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्र अपने हमराही अभिषेक व पवन सिंह के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था जुर्म जरायम चोर पकड़ो अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त पर मामूर्य थे और एट रोड ग्राम अंडा के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से गुजर रहे थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि जो होंडा सिटीकार माह जुलाई में कंजड़ बाबा के पास एक मकान से चोरी हुई थी वह चोर ग्राम अंडा से पहले पेट्रोल पंप के नजदीक सीमेंट बाउंड्री की आड़ में बैठकर चोरी की योजना बना रहे है मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने उपनिरीक्षक शिव नारायण को सूचना दी सूचना पर उपनिरीक्षक अपने हमराही दीपक कुमार के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए और चोरों को घेर कर पकड़ लिया नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम नफीस उर्फ शंकर पुत्र रशीद निवासी खानपुर जिला औरैया जिसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा करतूत व 1200 सो रुपए नगद और एक प्लास बरामद हुआ दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हारून पुत्र नसीम निवासी सैनिक कालोनी थाना औरैया जिसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस व 1700 सो रुपए नगद सहित पेचकस लोहा काटने वाली आरी ब्लेड बरामद हुआ तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम तैय्यब खान पुत्र नसीम खान निवासी राजा नगर कोतवाली औरैया जिसके तलाशी में एक अदद हथौड़ी एक अदद लोहा छेना एक लोहा कटर सहित नगद 1100दो रुपए बरामद हुए उक्त लोगों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग व हमरे साथी हलऊ पुत्र सलमान निवासी एस पी आवास के पास काशीराम कालोनी कोतवाली औरैया व रमाकांत पुत्र निलेश चिकवा निवासी ग्राम चिरहुली कोतवाली औरैया के साथ मिलकर कोंच में स्टेशन रोड पर बने मकान से ताला तोड़कर एक एलसीडी व कुछ नगद रुपए चोरी किए थे और उक्त एलसीडी व कार के बारे में पूछने पर हारून ने बताया कि मोहल्ला रत्नलाल नगर थाना गोविंद नगर जिला कानपुर नगर से सोहेल ने कार चोरी की थी और यह कार औरैया में सोहेल ने दी थी कार में ही एलसीडी रखी हुई हैं और वीणा नम्बर की सिलेटी रंग की होंडा सिटी कार है जिसपर पुलिस ने मुकदमा संख्या 175/25धारा 305/331(4)b n s एलसीडी व बरामद 4000हजार रुपए से संबंधित है जिसे वादी सुंदरम पांचाल पुत्र रामखिलोन निवासी मोहल्ला जवाहर नगर नई बस्ती कोंच में पहचान लिया पुलिस ने अभियुक्त नफीस व हारून उपरोक्त को धारा 313,317(2)bns व 3/25आर्म एक्ट व अभियुक्त तैयफ खान पर धारा 313,317(2)मेंbns में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow