मारपीट कर बिवाहिता को निकाला घर से
कोंच (जालौन) तहसील क्ष्रेत्र के ग्राम परेथा निवासिनी श्रीमती लक्ष्मी पत्नी मलखान ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अपने पति के साथ बाहर मजदूरी कर रहे थे मैं अपने पति के साथ अपने ग्राम परे था त्यौहार पर आयी थी घटना दिनांक 18 जनवरी 2025 को मेरे पति मलखान व ससुर शिव प्रकाश व सास मीरा व ननद एकराय होकर मेटे साथ मारपीट करने लगे मेरा भाई भी मौके पर मौजूद था मेरे भाई ने मारपीट करने से मना किया तो भाई को माँ बहिन की गालियां देने लगे और कहने लगे कि तेरे पिता ने शादी में कुछ नहीं दिया है 50 हजार रुपये पिता से लेकर आओ नहीं तो हम सब लोग जान से मार देंगे औऱ मुझे घर से बाहर निकाल दिया मैं उक्त लोगों से काफी भयभीत हैं उक्त लोग मेरे साथ अनहोनी घटना घटित कर सकते है मेरी शादी 7 माह पूर्व हुई थी लक्ष्मी ने एस डी एम से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी जिस पर एस डी एम ने तत्काल ही लक्ष्मी को कोतवाली भेजा और कोतवाल से जांच कर कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया।
What's Your Reaction?