सी एच सी नदीगांव निरीक्षण में एस डी एम को मिली खामियां ही खामियां
कोंच (जालौन) स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वस्थ करने के लिए होता है लेकिन अगर स्वास्थ्य विभाग ही बीमार हो तो लोग कैसे इसका लाभ ले पाएंगे ऐसी ही एक बानगी दिन गुरुवार को देखने को मिली जब उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नदी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा मिला जिसमें साफ सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किए जाने के निर्देश दिए वहीं एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को देखा तो उसमें चार कर्मचारी जिनमें जयप्रकाश प्रवेश कुमारी विक्रम सिंह ठाकुर और जयप्रकाश शर्मा अनुपस्थित थे जिस पर एसडीएम में अनुपस्थिति के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार कर दिया वही तीमारदारों के लिए सर्दी को देखते हुए अस्पताल परिसर में कोई भी रेन बसेरा की व्यवस्था नहीं थी जिस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने जल्द से जल्द रेन बसेरा बनाए जाने के निर्देश दिए ऐसी ही तमाम कमियां जिनमें ओ टी कक्षा प्रसव कक्ष दबा कक्ष इत्यादि की जांच के दौरान पायी गयी जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए एस डी एम ने सी एच सी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दुबारा निरीक्षण के दौरान अगर कमियां पायीं जाती है तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
What's Your Reaction?
