समाधान दिवस में राजस्व संबंधी 8 प्रकरण फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किए गये

Oct 14, 2023 - 19:02
 0  73
समाधान दिवस में राजस्व संबंधी 8 प्रकरण फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किए गये

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)  शनिवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस कालपी में राजस्व संबंधी 8 प्रकरण फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमें तीन मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

कोतवाली कालपी के सभागार में नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शुरू हुए थाना समाधान दिवस में कालपी के मोहल्ला रावगंज निवासी फूल सिंह पुत्र मुकुंदी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की प्रार्थी की भूसे की दुकान पचपिण्डा देवी मंदिर के पास स्थित है, नगर पालिका के गौशाला के ठेकेदार के द्वारा 14 हजार रुपये का उधार में भूसा खरीदा गया था। लेकिन ठेकेदार अब भूसे की रकम को नहीं दे रहा है। शुगर सिंह पुत्र परशुराम निवासी हर्रायपुर ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया के प्रार्थी के पट्टे वाली जमीन पर विपक्षी कब्जा करने में हस्तक्षेप कर रहे हैं। कैलाश बाबू पुत्र लल्लू आरोप लगाया कि प्रार्थी की जमीन में विपक्षी बुवाई नहीं करने दे रहे तथा गाली-गलौज हैं। इसी प्रकार राम बहादुर पुत्र स्व. शोभरांत सिंह निवासी ग्राम बरहई के द्वारा जमीन की नाप करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लालदास पुत्र पुत्तीलाल निवासी देवकली ने पट्टे की जमीन के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। सावित्री देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह के द्वारा हिस्से वाली जमीन में विपक्षियों के द्वारा हस्तक्षेप करने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। शिवराम पुत्र लखन निवासी ग्राम देवपुरा शिकायत प्रस्तुत की है कि पड़ोस में रहने वाले विपक्षी आम रास्ते की जमीन में कटिया मशीन लगाकर मार्ग को अवरुद्ध पैदा कर रहे हैं। उन्होंने चारा मशीन हटाने की मांग की। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि आठ मामले प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें तीन प्रकरणों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को शिकायतों को निपटने के लिए मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, लेखपाल प्रमोद दुबे, जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक यादव, सुमित यादव, रवि कुमार, संजय प्रमोद कुमार, विजय आनंद, रश्मि गौतम, सचिन गुप्ता, प्रशांत गौतम के अलावा अनुराग कुमार सिपाही महाराज सिंह एवं राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

फोटो-समाधान दिवस पर मामले निपटाते अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow