ग्राम पनयारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर बी एच एन डी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पनयारा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर दिन बुधवार को सरकार द्वारा संचालित बी एच एन डी कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में ए एन एम रमा ने गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए बच्चों का वजन लिया गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया और स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लड प्रेशर सुगर आदि की भी जांच की गई कार्यक्रम में आगनवाड़ी रचना निरंजन ने आये हुए लाभार्थियों को बायरल फीबर एवं संचारी रोग के बारे में सलाह दी उन्होंने सर्द गर्म मौसम से जुखाम बुखार एवं आंखों का लाल होना जैसे रोग के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने यह भी बताया कि अपने बच्चों के खान पान का बिशेष ख्याल रखे और डेंगू जैसी बीमारी मच्छरों से फैल रही उससे बच्चों को खतरा बना रहता है वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयीं दबा का भी बितरण किया गया इस दौरान आशा सुधा देवी आंगनवाड़ी रचना व सहायिका सहित ग्राम की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?