व्यापार से सिर्फ कार, शिक्षा से संस्कार कमाए जाते है - बृजबल्लभ

Jun 28, 2025 - 17:39
 0  100
व्यापार से सिर्फ कार, शिक्षा से संस्कार कमाए जाते है - बृजबल्लभ

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर/शिशु वाटिका परिसर मे दिन शनिवार को विद्या भारती योजना के अनुसार आचार्य विषयश: प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ जिसमे सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज के पूर्ब प्रधानाचार्य बृज बल्ल्भ सिंह सेंगर एबं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने शिक्षकों को वैदिक गणित लेशन प्लान आदि की जानकारी दी 

पूर्ब प्रधानाचार्य सेंगर जी ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किये, और कहा कि व्यपार करके हम बहुत महंगी कारे खरीद सकते है लेकिन शिक्षा को अपनाकर हम संस्कार भी पा सकते है, शिक्षक नयी पीढ़ी को तैयार करता है जिससे हमारे देश को नयी ऊर्जा मिलती है एबं उन्होंने नयी शिक्षा नीति को बहुत विस्तार से समझाया, 

विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया की विद्या भारती कानपुर प्रान्त की योजना के अनुसार पांच दिन से लगातार विषय विशेषज्ञ के साथ चर्चा परिचर्चा चल रही है जिसमे विद्यालय के शिक्षकों को नए नए आयाम सीखने को मिले एबं वक्ताओ को सुनकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी हुआ जिससे उनके अध्यापन कार्य मे निखार आएगा 

इस अबसर पर विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह गहरवार, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद निरंजन सदस्य ओ. डी. गुप्ता विद्यालय के शिक्षक पंकज बाजपेई नरेंद्र सिंह सरोज खरे सरला मिश्रा शैलेन्द्र सिंह विवेक तिवारी प्रभा गुप्ता राजीव राठौर शिवानी सिंह आकांक्षा सिंह रौली मिश्रा मनीष अग्रवाल वंदना अवस्थी रवि कुमार दिव्या मिश्रा विनीत खरे मृदुल दुबे सतीश पाण्डेय आनंद भरजद्वाज सुनील पाठक धीरेन्द्र सिंह मनोज दुबे अशोक शर्मा रामकुमार अरविन्द अंजना आकांक्षा सरिता साधना योगेश अंकित पटेल चंदा कुशवाहा दीक्षा शुभम अग्रवाल सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow