आयुष आपके द्वार शिविर में देखे गए 274 मरीज

Aug 8, 2023 - 17:20
 0  99
आयुष आपके द्वार शिविर में देखे गए 274 मरीज

कोंच(जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित जय महाकालेश्वर शिव मंदिर परिसर में दिन मंगलवार को आयुष बिभाग उत्तर प्रदेश की योजना(आयुष आपके द्वार) के अंतर्गत निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ सत्येंद्र पटेल के मार्ग दर्शन में दिनांक 08 अगस्त 2023 को शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सर्व प्रथम भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र वर्मा के द्वारा

274 रोगियों का परीक्षण किया गया एवं उनको औषधि वितरित की गई शिविर में उदर रोग स्वास बातरोग चर्मरोग स्वास ज्वर काय और प्रतिस्याय औऱ स्त्री रोग के रोगों की अधिकता रही 

वहीं परीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी ने लोगों को

संक्रमक रोगों से बचाव के उपाय एवं स्वस्थ परिचर्चा के वारे में बताया वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए आसपास साफ सफाई रखने को कहा एवं उचित आहार के बारे में जानकारियां दीं और संतुलित एवं पोषक आहार लेने के लिए कहा क्योंकि पोषक आहार से शरीर की पाचन प्रक्रिया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कई छोटी छोटी बीमारियों से बचा जा सकता है शिविर का सफल संचालन परिपूर्ण करने के दौरान सहयोगी के रूप में स्टाफ नर्स बंदना कुशवाहा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश चन्द्र एवं स्थानीय निबासी अशोक शर्मा का भी भरपूर सहयोग रहा एवं शिविर में आयुर्वेद विद्या का प्रचार प्रसार किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow