एक करोड़ 62 लाख की लागत से निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन शासन के द्वारा स्वीकृत 1 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कान्हा गौशाला के निर्माण में गतिशीलता लाने की कवायद तेज हो गई है। बीती शाम को अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया।
मालूम हो कि कालपी नगरीय क्षेत्र में कान्हा गौशाला का निर्माण कराने के लिए पिछले साल शासन से मंजूरी मिल चुकी है। एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से कान्हा गौशाला निर्माण के प्रोजेक्ट के लिए ग्राम सभा कीरतपुर के तिगेश्वर मौजा के गाटा संख्या 40 की एक हेक्टेयर भूमि में निर्माण कार्य चल रहा है। कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के इंजीनियरो की देखरेख में ठेकेदारो के द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है। नगर पालिका के इंजीनियर मौर्या, वरिष्ठ लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, सुनील पटवा के साथ विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी तिगरेश्वर मौजे के कान्हा गौशाला के निर्माणाधीन स्थल में पहुंचे। घूम-घूमकर निर्माणाधीन स्थल को देखा। कान्हा गौशाला का 70 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।उम्मीद जताई गई है कि अगले महीने के अंदर कान्हा गौशाला का निर्माण पूरा हो जाएगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों से जल्द ही कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कराया जाने को लेकर चर्चा की।
फोटो - निर्माणाधीन कान्हा गौशाला स्थल को देखते विधायक प्रतिनिधि
What's Your Reaction?






