आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस

Aug 10, 2023 - 17:31
 0  73
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस

कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के साथ साथ कृमि मुक्ति अभियान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसमें दिन गुरुवार को ब्लाक कोंच के 186 आंगनवाड़ी केंद्रों सहित शिक्षण संस्थाओं में भी कृमि मुक्ति दिवस मनाते हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली की डिस्प्रेवल खुराक दी गयी दबा खिलाने में जिन बच्चों द्वारा भोजन करके आये थे उन बच्चों को संस्थान पर ही दबा खिलाई गयी और जो बच्चे भोजन करके नहीं आये थे उन्हें दबा की खुराक देते हुए भोजन उपरांत खाने की सलाह दी गयी वहीं 1वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी मे घोलकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पिलाई गयी जिन बच्चों को खांसी जुकाम बुखार है उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बीमारी से ठीक होने के उपरांत दबा खिलाने की बात की गई वहीं संस्थान पर बच्चों एवं अविभाबकों को यह भी वताया गया कि जिन वच्चों को दबा के उपरांत कोई तकलीफ होती है तो वह तत्काल ही 108 नम्बर ओर कोल करके स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें उक्त के सम्बंध में सी डी पी ओ चन्द्रप्रभा खरे ने बताया कि जिन बच्चों को कृमि मुक्ति की दबा एल्बेंडाजोल न मिल पाई हो तो ऐसे वच्चे अगले दिन सुवह 10 बजे संस्थानों से दबा प्राप्त कर अवश्य खा लें जिससे कृमि मुक्ति दिवस सार्थक हो सके इस दौरान आंगनवाड़ी सीमा सचान सरोज गुप्ता मीना साहू राम मंजनी रंजना राज कुमारी अंजली वर्मा कृष्ण मोहिनी सहित संस्थानों के कर्मचारी व बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow