बर्दाश्त नहीं की जाएगी पीएम आवास योजना के भुगतान में गड़बड़ी -बीडीओ
जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) बीडीओ कोंच मानूलाल यादव ने बुधवार को सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा, पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को समय से भुगतान करें, इस काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की धनराशि के भुगतान में विलंब न होने दें ताकि आवास निर्माण में लाभार्थियों को बिना वजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत जारी विकास कार्यो में लगे श्रमिकों का भी भुगतान शीघ्र करें। गौशाला के संचालन हेतु धन का भुगतान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, भुगतान कतई लंबित न रखें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में एडीओ पंचायत नरेश दुवे, एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन, एडीओ कोऑपरेटिव रमेश वर्मा, सचिव नरेंद्र पटेल, शिल्पी राजपूत, पूनम सिंह, हर्षित गुप्ता, बसीम खान, अनुज गुप्ता, पवन तिवारी, तकनीकी सहायक राजीव रेजा, हरिश्चंद्र झा, असद अहमद, विपिन शाह, मनोज श्रीवास्तव, सुनील पाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?