वसूली की प्रगति को दृष्टिगत लगाते हुए जल संस्थान के नवांगतुक अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने की समीक्षा बैठक

Aug 10, 2023 - 18:23
 0  30
वसूली की प्रगति को दृष्टिगत लगाते हुए जल संस्थान के   नवांगतुक अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने की समीक्षा बैठक

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/ जालौन कालपी नगरी पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने तथा राजस्व वसूली की प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए जल संस्थान के नवांगतुक अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने समीक्षा बैठक की तथा पाइप लाइनो की हकीकत देखकर मातहतो को आवश्यक निर्देश दिए।

गुरुवार को जल संस्थान के कार्यालय में अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में राजस्व समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने विभागीय जानकारी हासिल की। कालपी नगर में 5900 कनेक्शन है, जिनमें 18 कमर्शियल कनेक्शन शामिल है। उपभोक्ताओं के ऊपर तो करोड़ो रुपया बकाया चल रहा है। प्रत्येक वर्ष 90 लाख रुपए राजस्व की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल से लेकर अब तक 9 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। नवांगतुक अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता एवं जिम्मेदार कर्मचारियों को निर्देश दिया कर शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक शुजात हुसैन, विवेकानंद तिवारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत अधिशासी अभियंता ने रामबाग तथा हरीगंज मोहल्ले के बगीचा वाली गली का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं ने जलापूर्ति समस्या से अवगत कराया। अभियंता ने जनता की समस्याओं को सुनकर पाइप लाइन का विस्तार करने का आश्वासन दिया। 

फोटो समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow