दबंगों ने आम रास्ते पर किया अतिक्रमण, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवीपुर में दबंगों ने आम रास्ते पर निर्माण कर लिया जिसमें वह जानवर बाँध रहे हैं लेकिन इससे ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हो रही है। इस मामले की शिकायत भी की गयी पर प्रशासन तबज्जों नही दे रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवीपुर निवासी कुवँर सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह व उसकी पत्नी रीना देवी ने बताया की उनका परिवार बीते एक माह से परेशान है तथा गांव के दबंग कमल सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्रगण नाथू सिंह व कमल सिंह की पत्नी प्रीति व राजेन्द्र की पत्नी ममता ने उसके घर के आगे आम रास्ता पर अपने जानवरों के चारे के लिए निर्माण कर लिया है जिससे आने जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है उक्त निर्माण आम रास्ते पर सरकारी भूमि पर है। इस संबंध में उप जिला अधिकारी समेत कालपी कोतवाली पुलिस को कई शिकायती प्रार्थना पत्र दिए पुलिस ने मौके पर आकर के दबंग से निर्माण हटाने के लिए कहा था लेकिन आज तक दबंगों द्वारा लिडौरी नहीं हटाई गई है तथा उन लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं प्रार्थी भयभीत है बुधवार को एक बार फिर दबंगों द्वारा लिडौरी में कराए जा रहे निर्माण कार्य की सूचना जब कालपी प्रशासन से की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम बंद कराया था तथा दोनों पक्षों को चौकी बुलाया लेकिन दूसरा पक्ष चौकी नहीं पहुंचा है हौसले बुलंद है पीड़ित ने न्याय न मिलने की दशा में अब उसने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री तथा आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है वही स्थानीय प्रशासन की माने तो उनका कहना है की लिडौरी सरकारी भूमि पर बनी है और प्रशासन उस पर वैधानिक कार्रवाई कर रहा है।
What's Your Reaction?