हाईवे के दोनों ओर टीम ने अभियान चलाकर 20 अवैध कब्जे हटवाए

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क किनारे कमर्शियल वाहन खड़े करना तथा अतिक्रमक करने वालों पर विभाग सख्त हो गया है। अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था एन.एच.आई.टी के कर्मचारियों तथा पेट्रोलिंग टीम के द्वारा जोल्हूपुर मोड़ में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मालूम हो कि झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों साइडों में प्राधिकरण की भूमि पर जगह-जगह अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हो गए थे। इसी क्रम में कई लोग अपने-अपने वाहनों को भी अनाधिकृत रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है तथा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के द्वारा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। डीएम के आदेश का अनुपालन करते हुए प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था एन.एच.आई.टी के कर्मचारियों तथा हाईवे की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा अभियान चलाकर जोल्हूपुर में हाईवे के दोनों साइडों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 से अधिक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया तथा हाईवे के किनारे खड़े वाहनों को हटवा कर भविष्य में वाहन ना खड़ा करने की चेतावनी चालकों को दी गई। अभियान के बाद हाईवे में यात्रा व्यवस्था सुगम एवं सुरक्षित हो गई है।
What's Your Reaction?






