एक दर्जन लोगों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाही

जिला संबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन ) लोकसभा के चुनाव को अमन शांति के माहौल में संपादित कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर कालपी पुलिस ने एक दर्जन अपराधियो के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर मुकदमा कायम कर दूसरे थाने के प्रभारी को विवेचना जांच हेतु सौपी जाएगी उक्त कार्यवाही से अपराधी शरारती तत्वों के बीच हड़कंप मच गया।
सोमवार के दिन कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने मुकदमा कायम कराते हुए अवगत कराया कि नगर तथा ग्रामों एवं अन्य जनपद के अपराधी लोग एक राह होकर अवैध कार्य करके जनता के बीच भय का वातावरण उत्पन्न करके भय पैदा करते थे ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मनीगंज निवासी राहुल पुत्र रामेश्वर सरसेला निवासी दिनेश पुत्र चंद्रपाल जनपद इटावा निवासी अनमोल मिश्रा रामदत्त मिश्रा कदौरा कस्बा मुहल्ला बमहोरी निवासी आदि एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर नगर से लेकर कोतवाली क्षेत्र में शरारती लोगों को चेताते हुए यह कार्यवाही की गई है।
What's Your Reaction?






