खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों को किया नमन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी. फिलहाल बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया था. वहीं इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले आज के दिन यूपी के 75 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.
इसी के चलते कालपी में हरीगंज स्थित खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान केंद कालपी में आज 14 अगस्त को सुबह 11बजे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने बताया कि विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन। प्रशिक्षण संस्थान में उन वीर सपूतों के बलिदान की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया । इस मौके पर उपस्थित लोगों में विवेक गुप्ता, मीरा, राहुल सोनकर, अमित कुमार यादव, रश्मि, प्रभा शुक्ला, ज्योति सिंह, राजनरायण शुक्ला, शशि निगम, मनोज बाजपेई, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?