क्षेत्र में हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान हुई साबित, बारिश न होने के कारण किसान था परेशान
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया।:- इस समय जहां किसानों की रवि और खरीफ दोनों फसलों को पानी की सख्त आवश्यकता थी वहीं चंबल वैली पांच नदियों के संगम पंचनद धाम क्षेत्र में विगत लगभग 2 सप्ताह से बारिश न होने के कारण किसान बहुत ही हैरान था और सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे क्योंकि यहां की जमीन सिर्फ और सिर्फ बारिश पर निर्भर है क्योंकि बीहड़ी क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में ऊंची नीची, ऊबड़-खाबड़, बलुई के साथ साथ असिंचित जमीन है तथा सिंचाई की उचित सुविधा न होने के कारण इस क्षेत्र में बारिश बहुत उपयोगी साबित होती है और आज शाम लगभग 5:00 बजे से झमा झम बारिश शुरू हुई जो खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है इससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।
बताते चलें कि इस क्षेत्र में जहां एक ओर इस समय किसानों के खेतों में धान बाजरे जैसी प्रमुख फैसलें खेतों में तैयार हो रहीं थीं और उनको पानी की सख्त आवश्यकता थी क्योंकि विगत महीनों में जहां लगातार बारिश हुई लेकिन लगभग 2 सप्ताह से बारिश न होने के कारण किसानों के खेतों में धान और बाजरे जैसी महत्वपूर्ण फसलें खड़ीं हुईं थीं जो बारिश के न होने के कारण सूखने के कगार पर थीं जिससे किसान बहुत ही चिंतित था लेकिन आज क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी नज़र देखी गई क्योंकि अब उनकी दोनों फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है।
What's Your Reaction?