ग्राम भदारी चमरसेना सम्पर्क अपनी दुर्दशा पर वहाँ रहा ऑंसू

Aug 18, 2023 - 18:32
 0  20
ग्राम भदारी चमरसेना सम्पर्क अपनी दुर्दशा पर वहाँ रहा ऑंसू

अमित गुप्ता

संवाददाता

कोंच(जालौन):- जनपद में गड़ढामुक्त अभियान फलीभूत साबित नहीं हो रहा है। कोंच क्षेत्र में भदारी चमरसेना सरीखे कई मार्ग सालों से खराब पडे़ है। पूरे रोड पर जगह, जगह गडढे हो गए है। इससे चलना मुश्किल हो रहा है। बरसात के वक्त तो यहां पर जलभराव हो जाता है। वाहन भी आएदिन खराब होकर बीच रोड पर खडे़ हो जाते है। कई बार ग्रामीणों ने समस्या रखी, लेकिन किसी ने भी समस्या का हल नहीं कराया है, इससे ग्रामीणों में नाराजगी का आलम है। 

कोंच क्षेत्र के पड़री सर्किल के भदारी से चमरसेना के लिए रास्ता गया है। करीब चार किलोमीटर के इस रास्ते का निर्माण तीन साल पहले कराया गया था। लोगों ने सोचा था कि सड़क बनने से राहत मिलेेगी, लेकिन रोड ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। तीन साल के भीतर रोड उखड़ गया। हालत यह हो गए है कि पूरे रोड पर जगह, जगह गडढे हो गए है। बरसात के दिनों में यहां पर इस कदर पानी भर जाता है कि लोगों का निकलना दूभर रहता है। दुूपहिया, चारपहिया वाहन तो रोजाना खराब होकर बंद हो जाते हैं। इससे आवागमन प्रभावित रहता है। साइकिल सवार तो आएदिन चपेट में आकर चुटहिल हो जाते हैं। खराब रोड को लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने समस्या रखी, लेकिन किसी के कानों में जूं नहीं रेंगी। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों के ही चतुर सिंह, विजय सिंह, नेत सिंह, प्रदीप कुमार, कलू, अख्तर, राजू निरंजन आदि ने बताया कि जब कोई बीमार हो जाता है या फिर इमरजेंसी काम से जाना होता है तो यहां से निकलना आफत लगता है। दरअसल इतने गडढे मिल जाए तो पूरा पेट खराब हो जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow