नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की की गूंज से मां कालिंदी तट स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर गूंज उठा

Aug 18, 2023 - 18:28
 0  117
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की की गूंज से मां कालिंदी तट स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर गूंज उठा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की की गूंज से मां कालिंदी तट स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर गूंज उठा तथा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिवस की कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाते हुए अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। नगर के कालिंदी तट स्थित श्री बिहारी जी घाट किलाघाट कालपी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिवस के प्रसंग में श्री कृष्णा जन्म की कथा,नन्दोत्सव व कालिया मर्दन की कथा सुनाते हुए अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया उन्होंने व्यास नगरी कालपी के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए यहां के महत्व व भगवान वेदव्यास जी द्वारा रचित 18 पुराने के बारे में भी उपस्थित श्रोताओ को बताया इस दौरान कथा परीक्षित के रूप में श्रीमती मीनी अशोक पुरवार ने कथा का आनंद लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन,पुरुषोत्तम गुप्ता,जय खत्री, शमोहनलाल पुरवार, पारस पुरवार,मयंक पुरवार,प्रियंक पुरवार,राजेश पुरवार,शशि पुरवार,नरेश विश्नोई आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow