रियालबल पैथोलॉजी का आज हुआ शुभारंभ

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी नगर में फुल बॉडी चैकअप शुगर,किडनी व लीवर समेत विभिन्न प्रकार की घर बैठे सही जांच सही समय और सही दाम पर उपलब्ध करने को लेकर रिलायबल पैथोलॉजी का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शनिवार की दोपहर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में रिलायबल पैथोलॉजी के संचालक सुभाष तिवारी की देखरेख में फुल बॉडी चैकअप,लिपिड प्रोफाइल,पेशाब जांच,शुगर टेस्ट,किडनी टेस्ट,लीवर टेस्ट,हारमोंस टेस्ट के अलावा विटामिन एवं सभी प्रकार की जांच घर बैठे सैम्पल कलेक्शन की सुविधा के अलावा सही जांच सही समय पर सही दाम पर उपलब्ध करने को लेकर के आज पैथोलॉजी का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा डॉक्टर अयूब,हरिश्चंद्र दीक्षित,अवधेश बाजपेई,आर0एन0 शुक्ला,अमित यादव,शैलेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से विमलेश कुमार,गगन,आलोक चौधरी सेमत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?






