उपजिलाधिकारी की मध्यस्तता में अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच चल रहे बिवाद पर हुआ सुलह समझौता

Dec 7, 2023 - 08:08
 0  25
उपजिलाधिकारी की मध्यस्तता में अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच चल रहे बिवाद पर हुआ सुलह समझौता

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी(जालौन)  राजस्व सम्बन्धी मामले को लेकर कानूनगो तथा अधिवक्ता के बीच हुये विवाद का प्रकरण उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में सुलह के आधार पर मामला आपस में निपट गया।

मालूम हो की तहसील कालपी के राजस्व कानून को रामराजा राजपूत तथा अधिवक्ता देवेंद्र निषाद, अखिलेश कुमार अहिरवार आदि के बीच कल तहसील कंपाउंड में विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं की ओर से कालपी कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए तहरीर प्रस्तुत की गई थी। शाम तक इस प्रकरण को लेकर काफी गहमा गहमी चलती रही। सुबह होते ही राजस्व कर्मचारियों के साथ लेखपाल तथा कानूनगो धरने में बैठकर विरोध जताने लगे। मामला बढ़ते देखकर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने गम्भीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं तथा राजस्व कर्मचारी को बुलाकर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। अधिवक्ताओं तथा राजस्व कर्मचारियों, लेखपालों के बीच बैठक करके आपसी सुलह समझौते से विवाद को निपटा दिया गया। मौके पर राजस्व कानूनगो रामराजा राजपूत तथा अधिवक्ता देवेंद्र निषाद ने एक दूसरे को हार पहनाकर तथा गले मिलकर पूरे मामले का पटाक्षेप करा दिया। राजस्व कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं के बीच समझौता हो जाने के बाद प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। इस दौरान अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष गयादीन अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, महामंत्री श्रवण कुमार निगम, लेखपाल संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह सहित अधिवक्ता तथा राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow