आयुर्वेदिक शिविर में 293 रोगियों का परीक्षण करके बीमारियों के प्रति जागरूक किया

Aug 22, 2023 - 18:05
 0  33
आयुर्वेदिक शिविर में 293 रोगियों का परीक्षण करके बीमारियों के प्रति जागरूक किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

 कालपी /जालौन कालपी जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश में आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कालपी तत्वधान मे बिहारी मंदिर राजघाट भागवत कथा प्रांगण कालपी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 293 मरीजों का परीक्षण करके उपचार किया गया

यमुना नदी के तट मे कार्यक्रम स्थल मे आयोजित शिविर का प्रारंम्भ धनवंत्री भगवान पूजन से शुरू हुआ शिविर में डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा 293 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 

शिविर में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ पूर्णिमा चटर्जी ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति में जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार है उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए नागरिकों को बचाव करने के लिए जागरूक किया 

उन्होंने जागरूक करते हुए कहां के बरसात में भीगने से जुकाम बुखार तथा खुजली की समस्या पैदा होती है 

नेत्र फ्लू के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए सतर्कता बहुत ही जरूरी है नियमित तरीके से हाथ धोते रहें तथा साफ-सुथरे पेपर या कपड़े से आंखों को साफ करें किसी से हाथ मिलाने के बाद सेनेटाइजर जरूर करें डॉक्टरों की परामर्श से दवाइयों का प्रयोग करें सभी लोग सतर्कता बनाए रखें तथा सेहत का ख्याल रखें शिविर में बृजेन्द्र स्वरूप पाल फार्मासिस्ट राजकीय आयु.चिकित्सालय बबीना द्वारा औषधि वितरित की गई ।शिविर में सरिता देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो- शिविर में मौजूद चिकित्सक तथा रोगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow