तमाम जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी नहीं आ रही है एच,आई,वी पॉजिटिव मरीजों में कमी

Aug 20, 2023 - 17:39
 0  47
तमाम जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी नहीं आ रही है एच,आई,वी पॉजिटिव मरीजों में कमी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी सरकारी विभागों के द्वारा तमाम जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी एच.आई.वी. पॉजिटिव मरीज में कमी नहीं हो पा रही है। वर्तमान वर्ष में सीएचसी में की गई जांच के दौरान चार लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एचआईवी संक्रमित मरीजों के नाम व पता उजागर नहीं किया जाता हैं। बताया गया कि 1 जनवरी से अगस्त महीने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 2207 लोगों की जांच की गई, जिसमें चार लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। जिम्मेदारों ने बताया कि चारों एचआईवी संक्रमित मरीजों के नाम तथा पाते सहित पूरा विवरण जनपद के आर्ट सेंटर उरई में भेज दिए गए हैं। सभी संक्रमित मरीजों को आवश्यक हिदायत देकर पीआरटी सेंटर उरई के माध्यम से उपचार कराया जा रहा है। चार संक्रमित एचआईवी मरीजों में दो महिलाएं तथा दो पुरुष है। इससे पहले वर्ष 2022 में 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक की गई जांच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी ग्रसित तीन केस पाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक सभी गर्भवती महिलाओं तथा मरीज की एचआईवी जांच की व्यवस्था सीएससी कालपी में अलग कक्ष में की गई है। जिसकी इंचार्ज महिला स्वास्थ्य कर्मी आरथीन बेगम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow