जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक की गई जिसमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की समीक्षा की गयी । भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला० जालौन प्रथम गौरव यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, जालौन द्वितीय भीमसेन, भूमि संरक्षण अधिकारी, डी०पी०ए०पी, उरई सहाबउद्दीन एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, उरई परितोष मिश्रा द्वारा कराये गये जल संरक्षण बन्धियों की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कराए गए कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टीम से सत्यापन आवश्यक कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को लाभ बरसात के बाद मिलेगा जिसमें कृषक फसलों की बुबाई समय से कर पायेगा तथा अधिक उत्पादन मिलेगा तब पुनः एक बार कृषकों का फीडबैक लिया जाए तथा समस्त स्ट्रक्चरों को ड्रोन कैमरा द्वारा बीडियो बनाकर पानी भरा हुआ पुनः प्रेषित किया जाए। इसके साथ ही खेत तालाबों की समीक्षा की गई जिसकी प्रगति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी प्रति इकाई लक्ष्य 105-105 एवं जनपद का लक्ष्य 417 में मात्र 27 तालाबों पर कार्य पाया गया। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कृषकों का पंजीकरण कराकर जून के अन्त तक लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कृषकों में प्रचार प्रसार किया जाय जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सके तथा वरसात का पानी भर जाए और कृषकों को सीधा लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर किसान यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिन्होंने जिलाधिकारी को फीडबैक दिया और कहा कि अच्छा कार्य किया गया है।
बैठक में डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक (भू०सं०) झॉसी मण्डल झॉसी, एस0के0 उत्तम उप कृषि निदेशक, गौरव यादव जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






