शाहजहांपुर में सैकड़ो लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Jun 12, 2023 - 18:12
 0  85
शाहजहांपुर में सैकड़ो लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लखनऊ, 12 जून, 2023।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखते हुए तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिाकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे सदन से सड़क तक के संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद शाहजहांपुर के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डये ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्री ईशपाल सागर सदस्य जिला पंचायत एवं ( कार्य योजना समिति सदस्य ) मदनापुर, श्री महिपाल कुमार सिंह, श्री सौरभ कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री बड़े सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री संजय कुमार, श्री जयपाल, श्री रामनिवास, श्री रामचन्द्र, श्री बब्लू सागा, श्री रिषिपाल सागा, श्री मेवाराम, श्री रामचन्द्र, श्री अमन कुमार, श्री विष्णु पाल ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी, राष्ट्रीय सचिव श्री तौकीर आलम, पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित, सेवादल कांग्रेस मध्यजोन के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह काली, के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को कांग्रेस तिरंगा पट्टी पहनाकर एवं सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया तथा उन्हें बधाई दी। श्री खाबरी जी ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान तथा देश-समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस पार्टी ही संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर देश व प्रदेश का आम जनमानस कांग्रेस से लगतार जुड़ रहा है। मुझे विश्वास है कि आप सभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow