दबंग सींगपुरा प्रधान के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने खोला मोर्चा

Feb 7, 2025 - 19:05
 0  153
दबंग सींगपुरा प्रधान के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने खोला मोर्चा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज गौतम के नेतृत्व में बुंदेलखंड भीम आर्मी प्रभारी कमलेश सागर, सोनू जाटव, महेंद्र प्रधान जिला प्रभारी, शिवशंकर जाटव, सत्येंद्र पाल सिंह, उपेन्द्र सिंह, पुनीत राज बहुजन बागी, सुशील चौधरी सहित दर्जनों लोगों के साथ विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा पर्वत सिंह पुत्र रामनारायण ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 26 जनवरी 2025 को समय करीब 10:30 बजे प्रा.वि. सींगपुरा में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अध्यापक अमरचन्द्र मिश्रा ने फोन करके बुलाया तभी कार्यक्रम के बीच सभी ग्रामवासी व बच्चे मौजूद थे। मंच संचालन कर रहे शिक्षक शेखर पटेल ने मुझे मंच पर अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया। मैनें संविधान और महापुरुषो के बारे में मंच से बोलने की शुरूआत की तभी गांव के दबंग प्रधान आमोद उदैनिया आक्रोश में आकर उठे तथा मुझे जातिसूचक गालियां कहते हुए कहने लगे कि साले चमरा वाले तेरे ज्यादा दिमाग खराब है तुझे मैं नेता बना दूँगा गुण्डा कहीं का जैसे शब्दो का प्रयोग किया और भरी समाज में मुझे बेईज्जत किया और गाली देते हुए विद्यालय से बाहर मुझे भगा दिया। विद्यालय के बाहर खुद भी आ गये आमोद उदैनिया और उनके तीन अज्ञात साथियों ने मेरे साथ बदसलूकी व मारपीट की इसकी शिकायत मैनें फोन के माध्यम से सीयूजी नं. पर कैलिया थाना व एस. डी.एम. को दी।इसके बाद कोई भी कार्यवाही दबंग प्रधान के ऊपर नहीं की गयी।यहीं बजह है कि प्रधान आमोद उदैनिया आये दिन मुझे प्रताड़ित करते है। पीड़ित ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं और मेरा पूरा परिवार आत्म दाह करने के लिए मजबूर होगा। आमोद उदैनिया जब भी गांव आते है खुलेआम मुझे गालिया देते है इस साले को जान से मरवा दूँगा। इससे पहले मैनें शिकायत थाना कैलिया में की सूचना दी लेकिन इसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई और कईबार आमोद उदैनिया के करीबियों के द्वारा मुझे फोन पर भी धमकी दी गयी कि महाराज के पैर क्यों नहीं छूते। पैर छुओ उसी में भलाई है नहीं तो इतने फर्जी मुकदमें लगेगें कि तुम गुण्डा बन जाओगे। प्रार्थी ने 28 जनवरी को आपको प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।पीड़ित एसपी से मांग की है कि दबंग प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow