पुलिस ने नगर में स्थित बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी सोमवार को पुलिस ने नगर स्थित बैँको में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर बैको की आन्तरिक सुरक्षा की भी जानकारी ली।
मालूम हो कि बैँको के बाहर ही लूटपाट,टप्पेबाजी तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनायें अधिक होती है और इसी सब अपराधिक वारदातो पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने भारी पुलिस बल के साथ नगर स्थित भारतीय स्टेट बैक,आर्यावर्त बैँक के साथ बैँक आफ बडौदा, केनरा बैँक,इण्डियन बैँक,एचडीएफसी बैँक सहित विभिन्न बैँको का निरीक्षण किया जिसमें उन्होनें बैँको तथा बाहर दिखे संदिग्ध अवस्था में खड़े युवकों से पूँछताँछ की तो निरीक्षण के दौरान उन्होने बैँको की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जिसमें गार्ड की मुस्तैदी के साथ कैमरो की स्थित भी जाँची गयी है।अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के अनुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
What's Your Reaction?