मच्छरों के नियंत्रण के लिये पालिका ने चलाया अभियान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश के अनुसार नगरीय क्षेत्र के समस्त मुहल्लों में मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए फार्मिंग मशीन चलाकर छिड़काव का अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय हो कि संचारी रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुरूप अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की देखरेख में सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी की मौजूदगी में मुख्य बाजार टरनंनगंज ,खोवा मंडी, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, मुन्ना फुल पावर चौराहा, जुलेहटी मार्केट आदि स्थानों में घूम-घूम कर फांगिग मशीन चलवा कर छिड़काव किया गया। फांगिग मशीन के चलने से जहां-जहां जल भराव है या नालियां है वहां पर मच्छरों का खत्म हो जाएगा। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने निर्देश दिया है के नगरीय क्षेत्र में मच्छर किसी भी सूरत में पनपने नहीं चाहिए अभियान के तहत नालियों तथा सार्वजनिक स्थानों में चूना व कलाई का छिड़काव तथा फार्गिग मशीन का अभियान चलाया जाये।
What's Your Reaction?






