नाग पंचमी के पर्व पर दंगल एवं मेले का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी सोमवार को नागपंचमी के पर्व पर कालपी, जोल्हुपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत एवं धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस दौरान कई स्थानों में दंगल तथा मेले का आयोजन किया गया। दोपहर को ग्राम जोल्हूपुर स्थित शिव मंदिर के परिसर में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के उद्घाटन अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पहलवानी से शरीर जो तुस्त एवं मजबूत रहता है साथ ही मानसिक रूप से पहलवानों सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि दंगल के आयोजनों से प्रेम एवं सौहार्द का माहौल पैदा होता है।
इतिहासिक एवं धार्मिक रूप से विख्यात लंका मीनार के परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। दोपहर 2 लंका मीनार के प्रबंधक श्रवण कुमार निगम तथा अन्य लोगो ने नाग देवता की पूजा अर्चना करके नाग पंचमी मेले का शुभारंभ किया। मेले में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे तथा भक्त उमड़ पड़े। लंका मीनार में के परिसर में विशाल दंगल का परंपरागत तरीके से आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार जोल्हुपुर मोड में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश स्तर के नामी ग्रामी पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। दंगल में दीपू पहलवान, मोनू पहलवान, लोकेंद्र सिंह पहलवान, छोटू पहलवान खटिया कला सहित दर्जनों पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लेकर अपने-अपने पहलवानी के दाव पेच दिखा करके प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भोपा सिंह, विवेक सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, ब्रह्मा सिंह यादव, पूर्व सभासद अरविंद सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सावन का सोमवार होने की वजह से शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए पहुंचना शुरू हो गई। पातालेश्वर मंदिर सहित तमाम मंदिरों में महिलाओं बच्चों तथा भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। सावन के सोमवार होने की वजह से प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
What's Your Reaction?